भारत में तेजी से लोकप्रिय हुए पिज्ज़ा को ज्यादातर लोग न चाहते हुए भी गलत तरीके से ही खाते हैं और अगर आप भी उन लोगों में शुमार हैं जो पिज्ज़ा स्लाइस को एक सिरे से पकड़ कर खाते हैं तो यकीन मानिए आप इसके कई स्वादिष्ट पहलुओं से अब तक अछूते ही हैं. दरअसल यूके के पिज्जा एक्सपर्ट डेनियल यंग के मुताबिक पिज्जा खाने का सबसे सही तरीका है कि आप इसे बटुए की शेप दें, यानि इसे पूरी तरह से मोड़ लिया जाए और फिर इसे नैपकिन की मदद से हाथ में पकड़, खाने का ज़ायका उठाया जा सकता हैं. उन्होंने कहा कि इस तकनीक से न केवल पिज्जा टॉपिंग्स नीचे गिरने से बचेंगे, बल्कि इससे आप एक ही बार में मल्टीपल पिज्जा लेयर का मजा भी उठा सकेंगे.
कम शब्दों में ज्यादा रोमांचकारी समाचारों और आश्चर्यजनक तथ्यों को जानने के लिए मेरे ब्लॉग पर विजिट कीजिये, यहाँ निश्चित रूप से आपको कम समय में ज्यादा अद्भुत जानकारी और मनोरंजन प्राप्त होगा.
शनिवार, 15 अक्टूबर 2016
क्या आप जानते हैं पिज़्ज़ा खाने का सही तरीका ?
भारत में तेजी से लोकप्रिय हुए पिज्ज़ा को ज्यादातर लोग न चाहते हुए भी गलत तरीके से ही खाते हैं और अगर आप भी उन लोगों में शुमार हैं जो पिज्ज़ा स्लाइस को एक सिरे से पकड़ कर खाते हैं तो यकीन मानिए आप इसके कई स्वादिष्ट पहलुओं से अब तक अछूते ही हैं. दरअसल यूके के पिज्जा एक्सपर्ट डेनियल यंग के मुताबिक पिज्जा खाने का सबसे सही तरीका है कि आप इसे बटुए की शेप दें, यानि इसे पूरी तरह से मोड़ लिया जाए और फिर इसे नैपकिन की मदद से हाथ में पकड़, खाने का ज़ायका उठाया जा सकता हैं. उन्होंने कहा कि इस तकनीक से न केवल पिज्जा टॉपिंग्स नीचे गिरने से बचेंगे, बल्कि इससे आप एक ही बार में मल्टीपल पिज्जा लेयर का मजा भी उठा सकेंगे.
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

Great Work, Keep it up
जवाब देंहटाएंAlone
thank you
हटाएं