शनिवार, 15 अक्टूबर 2016

सबसे पहले धरती पर कहां उगे सेब?


वैज्ञानिक मानते हैं कि कज़ाख़िस्तान की पहाड़ियों में सेब का पहला पेड़ जन्मा था. सेब की पहली नस्ल 'मालस सिएवर्सी' मानी जाती है. इसी जंगली सेब से आज दुनिया भर में सेब की सैकड़ों नस्लें फल-फूल रही हैं. कज़ाख़िस्तान के पहाड़ी इलाक़ों में अभी भी सेब की कई नस्लें ऐसी हैं, जिनसे बाक़ी दुनिया अंजान है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें