गुरुवार, 13 अक्टूबर 2016

भारतीय वेबसाइट 'स्टॉप एसिड अटैक्स' ने जीता बॉब्स पुरस्कार



डॉयचे वेले की अंतरराष्ट्रीय जूरी ने 12वें बॉब्स पुरस्कार में भारत की वेबसाइट 'स्टॉप एसिड अटैक्स' को विजेता बनाया है. स्टॉप एसिड अटैक्स एक ऐसा अभियान है जो एसिड हिंसा से पीड़ित महिलाओं को लड़ने का हौसला देता है. यही नहीं एसएए पीड़ित महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का और उन्हें समाज में सम्मानजनक जगह दिलवाने का काम भी करता है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें