अगर आप अंडा
तोड़ने से पहले
सुनिश्चित करना चाहते
हैं कि वह
ठीक से उबला
है या नहीं,
तो उसे मेज
पर छोड़ दें.
अगर अंडा ठीक
से घूम रहा
है, तो वह
अंदर तक पक
गया है और
अगर इधर उधर
लड़खड़ा रहा है,
तो अब भी
अंदर से कच्चा
है. अंडा शरीर
में मौजूद विषैले
तत्वों को सोख
कर हैंगओवर दूर
करता है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें