गुरुवार, 13 अक्टूबर 2016

OMG ! यहाँ की मातृभाषा है संस्कृत, बूढ़े बच्चे सब बोलते हैं संस्कृत में



कर्नाटक के शिमोगा शहर के कुछ ही दूरी पर तुंग नदी के किनारे बसे एक गाँव ऐसा बसा हैं जहाँ ग्रामवासी केवल संस्कृत में ही बात करते हैं. 500 परिवार वाले इस गांव में बच्चे, बूढ़े, युवा और महिलाएं सभी बहुत ही सहज रूप से संस्कृत में बात करते हैं. यहाँ मुस्लिम लोग भी संस्कृत बड़ी सहजता से बोलते हैं.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें