सर जार्ज एवरेस्ट ने
1832 से लेकर 1843 तक मसूरी में रहकर भारत, सहित कई देशों के ऊंची चोटियों की खोज के
साथ ही मानचित्र तैयार किया था. लेकिन आज सर जार्ज की प्रयोगशाला 'जॉर्ज एवरेस्ट हाउस'
प्रशासन की उपेक्षा झेल रही है. लाखों खर्च के बाद भी जार्ज एवरेस्ट हाउस खंडहर में
तब्दील होता जा रहा है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें