गुरुवार, 13 अक्टूबर 2016

बनना चाहते थे हेलीकॉप्टर पर बना दिया स्कूटर



इटली के एनरिको पिआजो ने पहली बार 1946 में 2 व्हीलर के लिए मोटरसाइकिल से अलग हटकर डिजायन बनाया. यह वेस्पा स्कूटर का डिज़ाइन था. दरअसल पिआजो एक हेलिकॉप्टर बनाना चाहते थे, लेकिन अनुभव की कमी आड़े गई. लेकिन उनके भीतर की कशमकश उन्हें कुछ कुछ बनाने के लिए प्रेरित करती रही. आखिरकार उन्होंने वेस्पा स्कूटर डिज़ाइन किया.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें