इटली के एनरिको
पिआजो ने पहली
बार 1946 में 2 व्हीलर के
लिए मोटरसाइकिल से
अलग हटकर डिजायन
बनाया. यह वेस्पा
स्कूटर का डिज़ाइन
था. दरअसल पिआजो
एक हेलिकॉप्टर बनाना
चाहते थे, लेकिन
अनुभव की कमी
आड़े आ गई.
लेकिन उनके भीतर
की कशमकश उन्हें
कुछ न कुछ
बनाने के लिए
प्रेरित करती रही.
आखिरकार उन्होंने वेस्पा स्कूटर
डिज़ाइन किया.

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें