दरअसल जिस उम्र
में बच्चे खेलना
कूदना शुरू करते
हैं, उस उम्र
में चीन में
रहने वाली 3 साल
की माया ने
इतिहास रच लिया.
इस बच्ची ने
यूट्यूब से 6 करोड़
रुपए कमा लिए
हैं. दरअसल माया
के माता-पिता
यूट्यूब पर माया
के खिलौनों के
साथ खेलने वाली
वीडियो अपलोड करते हैं.
जिन्हें रोज़ करीब
30 लाख लोग देखते
हैं.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें