गुरुवार, 13 अक्टूबर 2016

इस कंपनी ने रातों रात ऑनलाइन 30 हजार लोगों को बेच डाला गोबर


अमेरिका की कार्ड्स अगेंस्ट ह्यूमिनिटी कंपनी ने अपनी वेबसाइट के जरिए मात्र 30 मिनट में हजारों क्विंटल गोबर बेच डाला. हालांकि कंपनी ने अपने विज्ञापन में साफतौर पर कहा था कि वह बुलशिट यानी कि गोबर बेच रही है, फिर भी 30 हजार अमरीकी लोगों ने धड़ाधड़ ऑर्डर किया. केवल 30 मिनट में ही सारा गोबर आउट ऑफ स्टॉक हो गया. इस कंपनी ने गोबर को शानदार बॉक्स में पैक करके डिलीवरी दी.  गोबर के एक बॉक्स की कीमत करीब 384 रूपये थी.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें