शनिवार, 15 अक्टूबर 2016

बिना आग के इस कुकर से खाना पका कर बचाइए पैसा, ईंधन और पर्यावरण



दोआला में एक एनजीओ पॉलीस्टीरीन और कपड़े से बनेकुकरजरूरतमंदों को दे रही है. जिसकी कीमत 17 से 34 डॉलर के बीच है. इसके काम करने का बहुत ही सरल सिद्धांत है, ये गर्मी को रोके रखता है. पैसे की बचत के अलावा ये कुकर-बैग ईंधन, लकड़ी, कार्बन और पेट्रोल भी बचाता है. ये कुकर पर्यावरण हितैषी भी हैं.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें