गुरुवार, 13 अक्टूबर 2016

स्टेम सेल से रिपेयर होंगे दांत


हॉर्वर्ड यूनिवर्सिटी और यूनिवर्सिटी आॅफ नोटिंघम के वैज्ञानिकों ने डेंटल फिलिंग के लिए एक नयी तकनीक ईजाद की है. इस तकनीक में डेंटल फिलिंग स्टेम सेल को स्टीम्यूलेट करने का काम करता है, जिससे डेंटिन बढ़ता है. हमारे दांतों का अधिकांश हिस्सा डेंटिन से ही बनता है. डेंटिन के बढ़ने से डैमेज दांत फिर से बढ़कर ठीक हो जाते हैं.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें