गुरुवार, 20 अक्टूबर 2016

यहाँ पैदा होते हैं दुनिया के सबसे ज्यादा टमाटर



यूपी के एक गांव ने अपनी खासियत से देश के कोने-कोने में अपने झंडे गाड़ दिए हैं. सलारपुर खालसा नामक इस गांव में इतने ज्यादा टमाटर पैदा होते हैं कि देश का शायद ही कोई कोना होगा जहां यहाँ का टमाटर जाता हो. कारोबार की बात करें, तो पांच माह में यहां 60 करोड़ का कारोबार होता है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें