शनिवार, 8 अक्टूबर 2016

10 हजार किलो का हाथी सड़क के नीचे दबा पड़ा था



मैक्सिको में एक सड़क की खुदाई के दौरान विशालकाय हाथी का कंकाल मिला है. यह हाथी लगभग 16 फीट का है और इसका वजन इसका वजन है 10,000 किलो है. ऐसा माना जा रहा है कि ये हाथी सड़क के किनारे करीब 14 हजार साल पहले होगा. मैमथ इन सिटीज नामक प्रोजेक्ट के तहत इस हाथी को खोजा गया है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें