आपको जानकर हैरानी होगी कि बांग्लादेश के ज़ू में शेर और शेरनी की शादी रचाई गयी. इस शादी के रिशेप्शन के लिए ज़ू कर्मचारियों ने दिल का आकार का मीट का केक तैयार करवाया. शेर और शेरनी के इस रिशेप्शन में करीब 400 गेस्ट्स ने हिस्सा लिया. इस फंक्शन में रंग-बिरंगी साज-सज्जा के साथ जू को उत्सव वाला लुक देने की कोशिश की गयी. साथ ही दोनों के विवाह से पहले स्कूली बच्चों को पार्टी दी गई और एक छोटा सा कंर्स्ट भी आयोजित किया गया.विस्तार से यहाँ पढ़ें..
कम शब्दों में ज्यादा रोमांचकारी समाचारों और आश्चर्यजनक तथ्यों को जानने के लिए मेरे ब्लॉग पर विजिट कीजिये, यहाँ निश्चित रूप से आपको कम समय में ज्यादा अद्भुत जानकारी और मनोरंजन प्राप्त होगा.
सोमवार, 10 अक्टूबर 2016
शेर-शेरनी की शादी में बना मीट का केक
आपको जानकर हैरानी होगी कि बांग्लादेश के ज़ू में शेर और शेरनी की शादी रचाई गयी. इस शादी के रिशेप्शन के लिए ज़ू कर्मचारियों ने दिल का आकार का मीट का केक तैयार करवाया. शेर और शेरनी के इस रिशेप्शन में करीब 400 गेस्ट्स ने हिस्सा लिया. इस फंक्शन में रंग-बिरंगी साज-सज्जा के साथ जू को उत्सव वाला लुक देने की कोशिश की गयी. साथ ही दोनों के विवाह से पहले स्कूली बच्चों को पार्टी दी गई और एक छोटा सा कंर्स्ट भी आयोजित किया गया.विस्तार से यहाँ पढ़ें..
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें