सोमवार, 10 अक्टूबर 2016

बेटी नायशा नंगे पांव आईं काजोल के साथ माता का आशीर्वाद लेने


भक्ति के मामले में बॉलीवुड भी पीछे नहीं रहता है. इस दुर्गा पूजा की धूम में एक्ट्रेस काजोल भी माता के दर्शन के लिए दुर्गा पंडाल में पहुंची. काजोल यहां बंगाली लुक में दिखीं. बंगाली लुक काजोल पर काफी फब रहा था. काजोल के साथ उनकी बेटी नायशा देवगण भी नंगे पाँव माता के दर्शन के लिए आयी थी. नायशा ने पिंक कलर की टी-शर्ट और जींस पहनी थी. विस्तार में यहाँ पढ़ें ..

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें