पाकिस्तान के पेशावर
में खतरनाक चूहों
ने इंसानों पर
हमले शुरू कर
दिए हैं. इस
महीने अब तक
374 लोग चूहों के काटने
से ज़ख़्मी हो
गए हैं. पेशावर
में चूहों के
काटने के मामलों
में ख़तरनाक स्तर
पर इज़ाफ़ा हुआ
है, इससे शहर
में डर का
माहौल है. ये
चूहे आम चूहों
के मुक़ाबले काफ़ी
बड़े भी हैं.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें