अफ्रीकी देश घाना
में कुछ गांव
ऐसे हैं जहां
पर समाज द्वारा
चुड़ैल घोषित महिलाएं
निवास करती है.
इन गांवों को
चुडै़ल का गांव
कहा जाता है.
अशिक्षा के चलते
घाना के लोग
आज भी अंधविश्वास
के शिकार है.
अंधविश्वास के चलते
यहां पर चुडै़लोंं
की संख्या इतनी
बढ़ गई है
कि पूरे के
पूरे छह गांव
बस गए हैं.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें