शनिवार, 29 अक्टूबर 2016

हवा में लटका मिला 1200 साल पुराना कब्रगाह



चीन के हुबेई प्रांत में 1200 साल पुराने तुंग वंश के समय का लटकता हुआ कब्रगाह मिला है. मोपिंग में 100 मीटर ऊंची एक पहाड़ी की चोटी पर करीब 131 लटकते हुए ताबूत मिले हैं. ये ताबूत लकड़ी के बने हुए हैं और इन ताबूतों को पहाड़ी पर मानव निर्मित गुफाओं या प्राकृतिक चट्टानी सुरंगों में रखा गया था.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें