बुधवार, 12 अक्टूबर 2016

इस गुफा में मौजूद है रावण की ममी


श्रीलंका के लोगों का कहना है कि रावण की ममी आज भी रागला के घने जंगलों में 8 हज़ार फुट की ऊंचाई पर एक गुफा में मौजूद है. रावण का शव जिस ताबुत में रखा गया है, उसपर एक खास किस्म का लेप लगा है, जिससे वो ताबुत हज़ारों साल से जस का तस है. इस ताबुत की लंबाई 18 फीट और चौड़ाई 5 फीट है और इसी ताबुत के नीचे रावण का बेशकीमती खज़ाना दबा हुआ है. दरअसल रावण की मृत्यु के बाद नागकुल के लोगों ने उसके शव को सुरक्षित रखने के लिए विभिन्न रसायनों का इस्तेमाल करके उसे ममी के रुप में इस गुफा में रख दिया था.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें