करीब 70 साल पहले कोलाराडो में एक किसान और उनकी पत्नी अपने फार्म में चूजों का भी सफाया कर रहे थे. लेकिन जब उन्होंने अपने माइक नाम के चूजे का सिर कलम किया तो वे हैरान रह गए. सिर कट कर अलग हो जाने के बाद भी वह 18 माह तक जीवित रहा. दरअसल सिर के कटते वक्त चूजे की गले की नस नहीं कटी और एक ब्लड क्लॉट ने खून को बहने से रोक लिया जिससे सिर के अलग हो जाने के बाद भी माइक स्वस्थ्य रहा.
कम शब्दों में ज्यादा रोमांचकारी समाचारों और आश्चर्यजनक तथ्यों को जानने के लिए मेरे ब्लॉग पर विजिट कीजिये, यहाँ निश्चित रूप से आपको कम समय में ज्यादा अद्भुत जानकारी और मनोरंजन प्राप्त होगा.
गुरुवार, 13 अक्टूबर 2016
डेढ़ साल तक बिना सिर के जिंदा रहा था ये चूजा
करीब 70 साल पहले कोलाराडो में एक किसान और उनकी पत्नी अपने फार्म में चूजों का भी सफाया कर रहे थे. लेकिन जब उन्होंने अपने माइक नाम के चूजे का सिर कलम किया तो वे हैरान रह गए. सिर कट कर अलग हो जाने के बाद भी वह 18 माह तक जीवित रहा. दरअसल सिर के कटते वक्त चूजे की गले की नस नहीं कटी और एक ब्लड क्लॉट ने खून को बहने से रोक लिया जिससे सिर के अलग हो जाने के बाद भी माइक स्वस्थ्य रहा.
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Kya bkbas h sir alg ho jane ke bad khana kse khaya hoga ???
जवाब देंहटाएंgoogle kijiye pata chal jayega.
हटाएंgoogle kijiye pata chal jayega.
हटाएंKya bkbas h sir alg ho jane ke bad khana kse khaya hoga ???
जवाब देंहटाएं