शुक्रवार, 21 अक्टूबर 2016

इस फूल के पास है स्वास्थ्य और सौन्दर्य समस्याओं का इलाज


गुड़हल या जपकुसुम एक ऐसा फूल है जो स्वास्थ्य के साथ ही सौंदर्य समस्याओं का भी इलाज़ करता है.
स्वास्थ्य समस्याएं - एन्टी-इंफ्लैमटोरी, इंसुलिन सेंसिटिविटी एन्टीमाइक्रोबायल गुण होने के कारण बुखार, डाइबिटीज़ और यूटीआई के लिए रामबाण इलाज़.
गिरते बालों के लिए - नारियल तेल में उबाल कर मसाज करें.
सफ़ेद बालों के लिए - इसके पेस्ट को स्कैल्प और बालों के जड़ों में लगाएं.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें