बुधवार, 26 अक्टूबर 2016

यहां मिलेगा मौत का अहसास



चीन में लोगों को यह जानने की सनक लग गई है कि मरने पर कैसा लगता है ? यह जानने के लिए लोग ताबूतों में लेटकर मरने का अभ्यास कर रहे हैं. यहाँ मृत्यु थीम पर आधारित कई मनोरंजन पार्क बन गए हैं. इतना ही नहीं, देश में फ्यूनरल पॉर्लर्स भी बन गए हैं जोकि नकली अंतिम संस्कार कराते हैं.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें