मंगलवार, 11 अक्टूबर 2016

महाभारत के अर्जुन के बारे में ये नहीं जानते होंगे आप


-अर्जुन दोनों हाथों से तीर चला सकते थे.
-अर्जुन एकमात्र योद्धा थे जिन्हे महादेव से पाशुपतास्त्र प्राप्त हुआ था.
- अर्जुन अँधेरे में शस्त्र चला सकते थे.
-अर्जुन के पास चक्षुषि विद्या थी जिसके द्वारा वह दूर की चीजों को भी देख सकते थे.

-अर्जुन अपने ही बेटे बभ्रुवाहन द्वारा मारे गए थे, जो उनका और चित्रांगदा का पुत्र था.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें