मंगलवार, 11 अक्टूबर 2016

21वीं सदी में भी यहाँ हैं 'गुलाम'


21वीं सदी के आधुनिक यूरोप में गर्गानो की पहाड़ियों के भीतर सूखे पत्थर की चट्टानों और समुद्रतट से घिरी एक बेहद बदसूरत, रहस्यमयी और हिंसक दुनिया बसी है. यहाँ टमाटर उद्योग में प्रवासी मजदूरों का इस्तेमाल गुलामों की तरह किया जा रहा है. कापोराली माफियाओं के लिए 'लाल सोना' तोड़ने वाले इन मजदूरों को ढ़ंग से सोना भी नसीब नहीं हो पाता है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें