एक ओर जहाँ
हजारों लोगों के पास
सर छुपाने के
लिए एक छत
नहीं है वहीं
कुछ रईसजादों के
पास अपनी करोङो
की प्रॉपर्टीज को
देखने का ही
समय नहीं है.
लंदन के नार्थवेस्ट
पार्ट के हैम्पस्टीड
एरिया के पास
की जानी-मानी
स्ट्रीट को ही
ले लीजिये यहाँ
बहुत से खाली
पड़े महलनुमा मकान
देखभाल के आभाव
में खंडहर बने
जा रहे हैं.

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें