शनिवार, 22 अक्टूबर 2016

वो नाम जिससे 'कम्प्यूटर की है दुश्मनी'



अमरीका की रहने वाली जेनिफ़र नल का नाम उनके लिए मुसीबत बन गया है. क्योंकि जब वो किसी कंप्यूटर पर अपना नाम डालती हैं तो सिस्टम कहता है कि अपना सरनेम डालिए. दरअसल जेनिफ़र के सरनेम 'Null' को कोई सिस्टम पढ़ ही नहीं पाता. क्योंकि कंप्यूटर की भाषा में 'Null' शब्द का मतलब है ख़ाली, शून्य.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें