शनिवार, 15 अक्टूबर 2016

भारत के इस होटल में एक रात का किराया है 48 लाख



राजस्थान में स्थित 300 साल पुराना होटल राजपैलेस में एक कमरा तैयार किया जा रहा है, इस कमरे में रात ठहरने के लिए आपको 48 लाख रुपये का किराया चुकाना पड़ेगा. इस आलीशान कमरे में 4 अपार्टमेंट बने हुए हैं. इनके बाथरूम में सोने के नल लगाए गए हैं और दीवारों पर भी सोने की सुंदर नक्काशी की गई है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें