वेस्टइंडीज
की महिला एवं
पुरुष क्रिकेट टीम
ने टी 20 वर्ल्डकप
जीतकर सभी को
हैरत में डाल दिया था, लेकिन
क्या आप जानते
हैं कि वेस्टइंडीज
नाम का कोई
देश ही नहीं
है. दरअसल वेस्टइंडीज,
कैरेबियन बैसिन और उत्तरी
एटलांटिक महासागर के कुछ
द्वीपों का समूह
है जो एकजुटता
दिखाते हुए वेस्टइंडीज
के नाम से
क्रिकेट खेलते हैं.

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें