अमेरिका के टेक्सस
में एक टाइमशिप
बिल्डिंग बनायी जा रही है.
खास वास्तु-शास्त्र
के आधार पर
बनाई जा रही
इस इमारत में
हजारों शवों को
बर्फीले तापमान पर जमा
कर रखा जाएगा.
वैज्ञानिकों का कहना
है कि अगर
भविष्य में कभी
इंसान मौत के
खिलाफ जीत सका
तो यहां रखे
मुर्दों को फिर
से जिंदा करने
की कोशिश की
जाएगी.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें