मध्य-प्रदेश में एक
कोर्ट ने शराबी
पति और उसकी
पत्नी को अलग
होने से बचाने
के लिए अनोखा
आदेश दिया है.
दरअसल रोज-रोज
के झगड़ों से
तंग आकर पति-पत्नी ने तलाक
के लिए अर्जी
दी थी. जिस
पर कोर्ट ने
पति को निर्देश
दिए कि अब
से उसे रोजाना
घर लौटते ही
अपनी पत्नी से
'कैसी हो डार्लिंग'
कहना होगा.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें