आपको जानकर हैरानी होगी कि इंडोनेशिया में एक ऐसा सिनेमा है, जहां दृष्टिहीन लोग फिल्म 'देखते' हैं. इस सिनेमा को विस्पर सिनेमा कहते हैं.यह एक खास तरह का सिनेमा है जहां दृष्टिहीनों को फिल्म 'दिखाई' जाती है. होता यूं है कि हर दृष्टिहीन दर्शक की साथ वाली सीट पर एक व्यक्ति बैठा होता है जो उसके कान में फुसफुसाते हुए बताता चलता है कि पर्दे पर अब क्या हो रहा है. 'विस्पर सिनेमा' नाम से यह कोशिश एक मासिक क्लब के रूप में इंडोनेशिया में चल रही है. इसके लिए कोई पैसा भी नहीं लिया जाता है. मकसद है इंडोनेशिया में दृष्टिहीनों को सिनेमा तक लाना. पिछले साल ही इसकी शुरुआत हुई है.
कम शब्दों में ज्यादा रोमांचकारी समाचारों और आश्चर्यजनक तथ्यों को जानने के लिए मेरे ब्लॉग पर विजिट कीजिये, यहाँ निश्चित रूप से आपको कम समय में ज्यादा अद्भुत जानकारी और मनोरंजन प्राप्त होगा.
शनिवार, 15 अक्टूबर 2016
दृष्टिहीनों को फिल्म दिखाने वाला सिनेमा
आपको जानकर हैरानी होगी कि इंडोनेशिया में एक ऐसा सिनेमा है, जहां दृष्टिहीन लोग फिल्म 'देखते' हैं. इस सिनेमा को विस्पर सिनेमा कहते हैं.यह एक खास तरह का सिनेमा है जहां दृष्टिहीनों को फिल्म 'दिखाई' जाती है. होता यूं है कि हर दृष्टिहीन दर्शक की साथ वाली सीट पर एक व्यक्ति बैठा होता है जो उसके कान में फुसफुसाते हुए बताता चलता है कि पर्दे पर अब क्या हो रहा है. 'विस्पर सिनेमा' नाम से यह कोशिश एक मासिक क्लब के रूप में इंडोनेशिया में चल रही है. इसके लिए कोई पैसा भी नहीं लिया जाता है. मकसद है इंडोनेशिया में दृष्टिहीनों को सिनेमा तक लाना. पिछले साल ही इसकी शुरुआत हुई है.
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें