-घर में टूटा
हुआ आईना कभी
नहीं रखना चाहिए.
-आईने पर धूल-मिट्टी का जमना
भी अशुभ माना
गया है.
-आईने में बिस्तर
का दिखाई देना
शुभ नहीं माना
जाता.
-गोल आकार के
आईने को भी
अशुभ माना गया
है.
-घर में दक्षिण
या पश्चिम दिशा
में आईने को
न रखें. इसे
उत्तर, पूर्व और उत्तर-पूर्व में होना
चाहिए.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें