गुरुवार, 13 अक्टूबर 2016

डेढ़ साल तक बिना सिर के जिंदा रहा था ये चूजा


करीब 70 साल पहले कोलाराडो में एक किसान और उनकी पत्नी अपने फार्म में चूजों का भी सफाया कर रहे थे. लेकिन जब उन्होंने अपने माइक नाम के चूजे का सिर कलम किया तो वे हैरान रह गए. सिर कट कर अलग हो जाने के बाद भी वह 18 माह तक जीवित रहा. दरअसल सिर के कटते वक्त चूजे की गले की नस नहीं कटी और एक ब्लड क्लॉट ने खून को बहने से रोक लिया जिससे सिर के अलग हो जाने के बाद भी माइक स्वस्थ्य रहा.

4 टिप्‍पणियां: