छत्तीसगढ़ के करियाआमा
गांव के घने
जंगलों में शनिदेव
का इकलौता ऐसा
मंदिर है, जहां
शनिदेव की उनकी
पत्नी देवी स्वामिनी
के साथ पूजा-अर्चना की जाती
है. शनिदेव की
यह प्रतिमा पांडवकालीन
बताई जाती है.
यहाँ पति-पत्नी
दोनों एक साथ
शनिदेव की पूजा-अर्चना कर सकते
हैं. इस मंदिर
को देश का
एकमात्र सपत्नीक शनिदेवालय का
दर्जा मिला है.
कम शब्दों में ज्यादा रोमांचकारी समाचारों और आश्चर्यजनक तथ्यों को जानने के लिए मेरे ब्लॉग पर विजिट कीजिये, यहाँ निश्चित रूप से आपको कम समय में ज्यादा अद्भुत जानकारी और मनोरंजन प्राप्त होगा.
शनिवार, 29 अक्टूबर 2016
किराये पर पत्नी लेकर लगाते हैं अनोखी रेस
आपने फिल्म 'दम लगाकर
हइसा' में देखा
होगा कि हीरो
हीरोइन को उठकर
रेस में भागता
है. लेकिन फिनलैंड
में वाकई में
'वर्ल्ड वाइफ कैरिंग
चैंपियनशिप' नामक रेस
होती है. जिसमें
पति अपनी पत्नियों
को उठाकर रेस
में हिस्सा लेते
हैं. इस चैंपियनशिप
में अगर पार्टिसिपेंट
के पास पत्नी
नहीं है तो
वे किराए पर
पत्नी ले सकते
हैं.
डॉ॰ जोसेफ बेल से प्रेरित था शेरलॉक होम्स का चरित्र
शेरलॉक
होम्स की बौद्धिक
कुशलता से भला
कौन नहीं परिचित
है. लेकिन क्या
आप जानते हैं
होम्स का काल्पनिक
चरित्र ब्रिटिश लेखक और
चिकित्सक सर आर्थर
कॉनन डॉयल की
उपज है. कॉनन
डॉयल के अनुसार
होम्स का चरित्र
डॉ॰ जोसेफ बेल
से प्रेरित था,
जो होम्स की
तरह छोटे-छोटे
निरीक्षणों से बड़े
निष्कर्ष निकालने के लिए
जाने जाते थे.
ये है दुनिया का एकमात्र मंदिर, जहां स्त्रीरूप में हैं हनुमान
छत्तीसगढ़ के रतनपुर
गांव में संसार
का इकलौता मंदिर
है, जहां हनुमान
जी की नारी
प्रतिमा की पूजा
होती है. हनुमान
जी की यह
दक्षिणमुखी प्रतिमा दस हजार
साल पुरानी है.
इसे रतनपुर के
राजा पृथ्वी देवजू
ने बनवाया था.
इनके बायें कंधे
पर श्री राम
और दायें पर
लक्ष्मण जी विराजमान
हैं और पैरों
के नीचे दो
राक्षस हैं.
बुधवार, 26 अक्टूबर 2016
इस देश के अधिकतर लोग नहीं मानते भगवान को!
आपको जानकर हैरानी होगी
कि दुनिया के
खुशहाल देशों में से
एक नार्वे में
अधिकतर लोग भगवान
को नहीं मानते.
हैप्पीनेस इंडेक्स की रैकिंग
में नॉर्वे खुशहाली
के मामले में
चौथे स्थान पर
है. लेकिन जब
सालाना सर्वे में लोगों
से भगवान में
आस्था के बारे
में पूछा गया
तो 4000 लोगों ने नहीं
या पता नहीं
में जवाब दिया.
वेस्टइंडीज नाम का कोई देश है ही नहीं
वेस्टइंडीज
की महिला एवं
पुरुष क्रिकेट टीम
ने टी 20 वर्ल्डकप
जीतकर सभी को
हैरत में डाल दिया था, लेकिन
क्या आप जानते
हैं कि वेस्टइंडीज
नाम का कोई
देश ही नहीं
है. दरअसल वेस्टइंडीज,
कैरेबियन बैसिन और उत्तरी
एटलांटिक महासागर के कुछ
द्वीपों का समूह
है जो एकजुटता
दिखाते हुए वेस्टइंडीज
के नाम से
क्रिकेट खेलते हैं.
शनिवार, 22 अक्टूबर 2016
चंद्रमा की धूल से निखरती है खूबसूरती
हॉलीवुड हस्तियों को सौंदर्य
प्रसाधन बेचने वाली दुकान
'मून जूस' की
संस्थापक अमांदा चैंटल बेकन
लॉस एंजिल्स में
अपने दो ठिकानों
से चंद्रमा की
धूल बेचने का
काम करती हैं.
यह एक ऐसा
पाउडर हैं, जिसके
बारे में दावा
किया जाता है
कि इसमें 'मून
डस्ट' की मिलाई
जाती है. जो
स्त्रियों को और
भी अधिक सुंदर
बना देता है.
शुक्रवार, 21 अक्टूबर 2016
करोड़ों की प्रॉपर्टीज पर रहने वाला कोई नहीं
एक ओर जहाँ
हजारों लोगों के पास
सर छुपाने के
लिए एक छत
नहीं है वहीं
कुछ रईसजादों के
पास अपनी करोङो
की प्रॉपर्टीज को
देखने का ही
समय नहीं है.
लंदन के नार्थवेस्ट
पार्ट के हैम्पस्टीड
एरिया के पास
की जानी-मानी
स्ट्रीट को ही
ले लीजिये यहाँ
बहुत से खाली
पड़े महलनुमा मकान
देखभाल के आभाव
में खंडहर बने
जा रहे हैं.
इस फूल के पास है स्वास्थ्य और सौन्दर्य समस्याओं का इलाज
गुड़हल या जपकुसुम
एक ऐसा फूल
है जो स्वास्थ्य
के साथ ही
सौंदर्य समस्याओं का भी
इलाज़ करता है.
स्वास्थ्य समस्याएं - एन्टी-इंफ्लैमटोरी,
इंसुलिन सेंसिटिविटी व एन्टीमाइक्रोबायल
गुण होने के
कारण बुखार, डाइबिटीज़
और यूटीआई के
लिए रामबाण इलाज़.
गिरते बालों के लिए
- नारियल तेल में
उबाल कर मसाज
करें.
सफ़ेद बालों के लिए
- इसके पेस्ट को स्कैल्प
और बालों के
जड़ों में लगाएं.
गुरुवार, 20 अक्टूबर 2016
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ (Atom)



















