शनिवार, 1 जून 2024

डायनासोर युग के पौधे के लिए दुल्हन की तलाश

आपको जानकर हैरानी होगी की ए आई दुनिया के सबसे अकेले पौधे के लिए साथी की तलाश कर रहा है , दरअसल ई. वूडी साइकैड्स प्रजाति का एक पौधा अपने आप में बहुत खास है , यह पौधा डायनासोर के युग से भी पहले का और पृथ्वी पर मौजूद सबसे पुराना बीज वाला पौधा है.वैज्ञानिक करीब करीब विलुप्त हो चुके नर पौधे की प्रजाति को बचाने के लिए मादा साथी की खोज कर रहे हैं.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें