फोर्क से खाना तो सभी खाते हैं लेकिन स्विटज़रलैंड के वेवे में जिनेवा झील के किनारे पर एक ऐसा फोर्क है जिससे खाना नहीं खाया जाता बल्कि इसके साथ लोग फोटो खिंचवाते हैं दरअसल यह फोर्क 8 मीटर लंबा,1.3 मीटर चौड़ा स्टेनलेस स्टील का बना हुआ है. इसे फोर्क ऑफ वेवे कहते हैं . यह फोर्क वेवे स्थित एक म्यूजियम एलीमेंटेरियम का एक हिस्सा है, जिसमें भोजन और नेस्ले कम्पनी के इतिहास पर प्रदर्शनी दिखाई गई है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें