बुधवार, 5 जून 2024

रामायण ना पढ़ पाने के कारण बदनाम हुआ गाँव

 


बिहार का कोरजना गाँव सालों से बड़ा धार्मिक प्रवृत्ति का गांव रहा है लेकिन करीब 100 साल पहले यहाँ एक अनोखी घटना घटी,यहाँ  एक शाम रामायण पढ़ने के लिए गांव के कई लोग जुटे. सभी लोगों ने रामायण अपने हाथों में ली फिर एक दूसरे से कहते रहे कि तुम पढ़ो, तुम पढ़ो और यही करते करते सुबह हो गयी. वहां उपस्थित कोई भी व्यक्ति रामायण नहीं पढ़ पाया. अगले दिन जब पड़ोसी गांव के लोगों को यह पता चला, तो कोरजना के लोगों का मजाक उड़ने के लिए वो पुरे गाँव को ही कोरजाना पोथी कहकर बुलाने लगे.आज इसी नाम से यह गांव बिहार में प्रचलित है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें