शनिवार, 25 मई 2024

भारत की पहली एडल्ट फिल्म की हीरोइन थी मधुबाला

भारत की पहली एडल्ट फिल्म जिसे सीबीएफसी की ओर से ए सर्टिफिकेट दिया गया था, वह फिल्म "हंसते आंसू" थी। यह साल 1950 में रिलीज हुई थी, जिसे निर्देशक के बी लाल ने बनाया था। इस फिल्म में मधुबाला, मोतीलाल, गोप और मनोरमा जैसे कलाकार अहम किरदार में नजर आए थे। सेंसर बोर्ड ने फिल्म की कहानी और टाइटल पर आपत्ति जताई थी। दरअसल, हंसते आंसू फिल्म एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म थी, जिसे डबल मीनिंग शीर्षक और बोल्ड कंटेंट का हवाला देते हुए, सेंसर बोर्ड की तरफ से ए सर्टिफिकेट दिया गया था।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें