आत्महत्या करने की प्रवत्ति केवल इंसानो में होती है लेकिन क्या आपने सुना है कि पक्षी भी आत्महत्या करते हैं जी हाँ असम के दिमा हासो जिले की पहाड़ी में स्थित जतिंगा घाटी एक ऐसी ही रहस्यमय जगह है जहाँ ना केवल स्थानीय पक्षी बल्कि प्रवासी पक्षी भी पहुंच कर सुसाइड कर लेते हैं। दरअसल जतिंगा गांव में मानसून बीत जाने के बाद एक ऐसा आवरण बनता है कि स्थिति धुंध पड़ने के समान हो जाती है और इसी समय गांव में एक अजीब घटना होती है। गांव में पक्षी तेजी से उड़ते हुए किसी इमारत या पेड़ से टकरा जाते हैं, जिससे उनकी मौत हो जाती है। ऐसा इक्का-दुक्का नहीं, बल्कि हजारों पक्षियों के साथ होता है। सबसे अजीब बात, तो ये है कि ये पक्षी शाम सात से रात दस बजे के बीच ही ऐसा करते हैं, जबकि आम मौसम में यहाँ पक्षी नार्मल जीवन व्यतीत करते हैं.

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें