फलों का राजा भले ही आम हो लेकिन सर पर मुकुट धारण किये है अन्नानास, यह इतना खास है कि इसके नाम पर 27 जून को 'इंटरनेशनल पाइनएप्पल डे' मनाया जाता है, पुराने समय में इसकी शान ऐसी थी कि लोग अन्नानास को उधार मांग के ले जाते थे ताकि वे इसे अपने खास दावतों और उत्सवों में सजावट के तौर पर इस्तेमाल कर सकें और अपनी शान बघार सकें,आलम ये था कि इंग्लैंड के राजा चार्ल्स द्वितीय ने तो वर्ष १६७७ में अन्नानास को बतौर उपहार लेते हुए अपनी एक तस्वीर बनवायी थी ताकि उनके शाही रुतबे को बल मिले . तो आइये आज शाही अन्नानास खाकर आप भी मनाइये 'अंतर्राष्ट्रीय अन्नानास दिवस '



.jpg)


