भारत को ऐसे ही सोने की चिड़िया नहीं कहा जाता था. 14वीं सदी में भारत का एक शहर हम्पी दुनिया के प्रख्यात रोम से भी ज्यादा भव्य शहर था . 500 साल पहले इस नगर में 5 लाख लोग रहते थे। यहां के खंडहर विश्व विरासत स्थल में शामिल हैं. हम्पी के विरुपाक्ष मंदिर के सामने खुले में डायमंड मार्केट लगता था जहां दुनिया के लोग हीरे खरीदने आते थे. यही नहीं गड्ढों में पिघला हुआ सोना भर के रखा जाता था. सन् 1565 में ताली कोटा के युद्ध ने इस वैभवशाली नगर का विध्वंस हो गया.
कम शब्दों में ज्यादा रोमांचकारी समाचारों और आश्चर्यजनक तथ्यों को जानने के लिए मेरे ब्लॉग पर विजिट कीजिये, यहाँ निश्चित रूप से आपको कम समय में ज्यादा अद्भुत जानकारी और मनोरंजन प्राप्त होगा.
शनिवार, 1 जुलाई 2017
14वीं सदी का ये भारतीय नगर था दुनिया में सबसे संपन्न
भारत को ऐसे ही सोने की चिड़िया नहीं कहा जाता था. 14वीं सदी में भारत का एक शहर हम्पी दुनिया के प्रख्यात रोम से भी ज्यादा भव्य शहर था . 500 साल पहले इस नगर में 5 लाख लोग रहते थे। यहां के खंडहर विश्व विरासत स्थल में शामिल हैं. हम्पी के विरुपाक्ष मंदिर के सामने खुले में डायमंड मार्केट लगता था जहां दुनिया के लोग हीरे खरीदने आते थे. यही नहीं गड्ढों में पिघला हुआ सोना भर के रखा जाता था. सन् 1565 में ताली कोटा के युद्ध ने इस वैभवशाली नगर का विध्वंस हो गया.
शुक्रवार, 26 मई 2017
इन क्रांतिकारी महिलाओं की कुर्बानी इतिहास के पन्नों से गुम हैं
आजादी की लड़ाई
में महिलाओं के
योगदान को भुलाया
नहीं जा सकता.
लेकिन प्रीतिलता वड्डेदार,
बीना दास, सुनीति
चौधरी, शांति घोष, बेगम
हजरत महल कुछ
ऐसी क्रांतिकारी महिलाएं
हैं, जिनके नाम
इतिहास के पन्नों
से गुम हैं.
ये महिलाओं ने
गुप्त तरीके से
अपना योगदान दिया
और देश को
आजादी की राह
पर ले जाने
के लिए संघर्ष
किया.
इस मंदिर में भगवान को चढ़ाया जाता है प्याज, दाल और भुने चावल
आमतौर पर मंदिरों
में प्रसाद के
रूप में मिठाई
चढ़ाई जाती है लेकिन
हनुमानगढ़ जिले के
गोगामेड़ी नामक स्थान
पर स्थित लोकदेवता
गोगाजी महाराज के मंदिर
में प्रसादके रूप
में प्याज, दाल
और भुने हुए
चावल (खील) चढ़ाई
जाती है. इस
रेगिस्तानी इलाके में प्याज
एवं दाल का
महत्व इसीलिए भी
है क्योंकि ये
लंबे समय तक
खराब नहीं होते.
सोमवार, 8 मई 2017
भारत में भी है परमाणु कब्र
झारखंड के Jadugoda जिले में रहने वाले लोग परमाणु विकिरण प्रदूषण से इतना अधिक प्रभावित हैं कि कहा जा सकता है कि अब यहां के सभी गांव रेडिएशन वाले कब्र बन गए हैं. दरअसल यहाँ के ज्यादातर परिवार अपनी बीमारी के इलाज के लिए एक ही अस्पताल में जाते थे और वो था UCIL (Uranium Corporation of India Ltd.). यही वो जगह है जिसकी वजह से यहाँ के आस-पास के गांव बुरी तरह से प्रभावित हो गए.
गुरुवार, 20 अप्रैल 2017
इस होटल में मिलेगी 'बाहुबली' थाली
अहमदाबाद के होटल राजवाडू में एक थाली का नाम 'बाहुबली' रखा गया है. दरअसल होटल राजवाडु के मालिक राजेश पटेल और मनीष पटेल 'बाहुबली' फिल्म के बहुत बड़े प्रशंसक हैं, वह बाहुबली जैसी उम्दा फिल्म को पूर्ण सम्मान देना चाहते थे. इसलिए दोनों भाइयों ने फिल्म के नाम पर समर्पित थाली का नाम 'बाहुबली थाली' रख दिया. होटल राजवाडू गांव पर आधारित थीम के लिए जाना जाता है, जो चारों ओर से हरियाली से घिरा हुआ है. यह होटल प्रामाणिक गुजराती और राजस्थानी भोजन के लिए प्रसिद्ध है.
गुरुवार, 13 अप्रैल 2017
दुनिया का सबसे कीमती बिस्कुट Titanic में मिला, कीमत है 15 लाख
आपको जानकर हैरानी होगी कि 1912 में डूब चुके टाइटेनिक जहाज में उस दौरान एक बिस्कुट बच गया था इस बिस्कुट कि जब नीलामी की गई, तो यह करीब 15 लाख रुपये में बिका. दरअसल इस बिस्किट को एक पैसेंजर ने एक लाइफबोट पर हिफाजत से रख लिया था. जिसके बाद इसे घटना के बाद निशानी के तौर पर सहेज कर वाटरप्रूफ लिफाफे में रख दिया था.
गुरुवार, 5 जनवरी 2017
पेनकिलर को भूलकर इन चीजों को करें ट्राई मिलेगी हर दर्द से मुक्ति
दिन में पांच
फल खाएं- अपनी डाइट में पांच
तरह के फ्रेश
फ्रूट का इस्तेमाल
करें.
प्रोटीन खाएं- प्रोटीन शरीर
में रिपेयर करने
के लिए बेहद
जरूरी है.
मसालों का उपयोग-
अपने खाने में
हल्दी, लाल मिर्च
और अदरक का
इस्तेमाल करें.
खूब पानी पीएं-
पानी शरीर में
सभी न्यूट्रिएंट्स को
उनकी सही जगह
पहुंचाने का काम
करता है.
सोमवार, 2 जनवरी 2017
बॉलीबुड में सिर्फ अक्षय कुमार के पास हैं ये चीज़ें
-अक्षय
को फिल्मो में
उत्कृष्ट कार्य और सामाजिक
कार्यों में योगदान
के लिए कनाडा
के ओंटारियो में
विंडसर विश्वविद्यालय द्वारा कानून की
एक मानद डॉक्टरेट
की उपाधि से
सम्मानित किया गया
है.
-अक्षय
को जापान के
अति सम्मानित अवार्ड
'Katana' से सम्मानित किया गया
है.
-अक्षय
कुयूकै गोजु-यू
कराटे में 6 डिग्री
ब्लैक बेल्ट हैं.
रविवार, 1 जनवरी 2017
कड़वे करेले के मीठे गुण
-करेले में रक्तशोधक
गुण होते हैं जो त्वचा संबंधी समस्याएं दूर करता है.
-करेले का जूस आंखों
की कई तरह की समस्याओं को ठीक करता है.
-जोड़ों के दर्द या
गठिया जैसी समस्या में करेला बेहद लाभदायक है.
-करेला हानिकारक वसा
को हृदय की धमनियों में जमने नहीं देता जिससे रक्तसंचार व्यवस्थित रहता है और हार्टअटैक
की संभावना नहीं होती.
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ (Atom)




















