गुरुवार, 13 अप्रैल 2017

दुनिया का सबसे कीमती बिस्‍कुट Titanic में मिला, कीमत है 15 लाख



आपको जानकर हैरानी होगी कि 1912 में डूब चुके टाइटेनिक जहाज में उस दौरान एक बिस्कुट बच गया था  इस बिस्कुट कि जब नीलामी की गई, तो यह करीब 15 लाख रुपये में बिका. दरअसल इस बिस्किट को एक पैसेंजर ने एक लाइफबोट पर हिफाजत से रख लिया था. जिसके बाद इसे घटना के बाद निशानी के तौर पर सहेज कर वाटरप्रूफ लिफाफे में रख दिया था.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें