गुरुवार, 5 जनवरी 2017

सड़क पर रहने वाले बच्चे निकालते हैं अखबार, चार राज्यों तक फैला नेटवर्क



क्या आप जानते हैं कि देश में एक ऐसा अखबार भी है, जिसे बच्चे चलाते हैं. जी हां, दिल्ली के गौतमनगर में कुछ बच्चे खुद रिपोर्टिंग कर अपना अखबारबालकनामाचलाते हैं. इसकी शुरुआत सन 2003 में हुई थी और ये अखबार पूरी तरह बच्चों के लिए ही है. 8 पेज के इस अखबार की कीमत महज दो रुपये हैं.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें