क्या आप जानते
हैं कि देश
में एक ऐसा
अखबार भी है,
जिसे बच्चे चलाते
हैं. जी हां,
दिल्ली के गौतमनगर
में कुछ बच्चे
खुद रिपोर्टिंग कर
अपना अखबार ‘बालकनामा’
चलाते हैं. इसकी
शुरुआत सन 2003 में हुई
थी और ये
अखबार पूरी तरह
बच्चों के लिए
ही है. 8 पेज
के इस अखबार
की कीमत महज
दो रुपये हैं.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें