गुरुवार, 20 अप्रैल 2017

इस होटल में मिलेगी 'बाहुबली' थाली


अहमदाबाद के होटल राजवाडू में एक थाली का नाम 'बाहुबली' रखा गया है. दरअसल होटल राजवाडु के मालिक राजेश पटेल और मनीष पटेल 'बाहुबली' फिल्म के बहुत बड़े प्रशंसक हैं, वह बाहुबली जैसी उम्दा फिल्म को पूर्ण सम्मान देना चाहते थे. इसलिए दोनों भाइयों ने फिल्म के नाम पर समर्पित थाली का नाम 'बाहुबली थाली' रख दिया. होटल राजवाडू गांव पर आधारित थीम के लिए जाना जाता है, जो चारों ओर से हरियाली से घिरा हुआ है. यह होटल प्रामाणिक गुजराती और राजस्थानी भोजन के लिए प्रसिद्ध है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें