सोमवार, 2 जनवरी 2017

बॉलीबुड में सिर्फ अक्षय कुमार के पास हैं ये चीज़ें


-अक्षय को फिल्मो में उत्कृष्ट कार्य और सामाजिक कार्यों में योगदान के लिए कनाडा के ओंटारियो में विंडसर विश्वविद्यालय द्वारा कानून की एक मानद डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया गया है.
-अक्षय को जापान के अति सम्मानित अवार्ड 'Katana' से सम्मानित किया गया है.

-अक्षय कुयूकै गोजु-यू कराटे में 6 डिग्री ब्लैक बेल्ट हैं.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें