भारत को ऐसे ही सोने की चिड़िया नहीं कहा जाता था. 14वीं सदी में भारत का एक शहर हम्पी दुनिया के प्रख्यात रोम से भी ज्यादा भव्य शहर था . 500 साल पहले इस नगर में 5 लाख लोग रहते थे। यहां के खंडहर विश्व विरासत स्थल में शामिल हैं. हम्पी के विरुपाक्ष मंदिर के सामने खुले में डायमंड मार्केट लगता था जहां दुनिया के लोग हीरे खरीदने आते थे. यही नहीं गड्ढों में पिघला हुआ सोना भर के रखा जाता था. सन् 1565 में ताली कोटा के युद्ध ने इस वैभवशाली नगर का विध्वंस हो गया.
कम शब्दों में ज्यादा रोमांचकारी समाचारों और आश्चर्यजनक तथ्यों को जानने के लिए मेरे ब्लॉग पर विजिट कीजिये, यहाँ निश्चित रूप से आपको कम समय में ज्यादा अद्भुत जानकारी और मनोरंजन प्राप्त होगा.
शनिवार, 1 जुलाई 2017
14वीं सदी का ये भारतीय नगर था दुनिया में सबसे संपन्न
भारत को ऐसे ही सोने की चिड़िया नहीं कहा जाता था. 14वीं सदी में भारत का एक शहर हम्पी दुनिया के प्रख्यात रोम से भी ज्यादा भव्य शहर था . 500 साल पहले इस नगर में 5 लाख लोग रहते थे। यहां के खंडहर विश्व विरासत स्थल में शामिल हैं. हम्पी के विरुपाक्ष मंदिर के सामने खुले में डायमंड मार्केट लगता था जहां दुनिया के लोग हीरे खरीदने आते थे. यही नहीं गड्ढों में पिघला हुआ सोना भर के रखा जाता था. सन् 1565 में ताली कोटा के युद्ध ने इस वैभवशाली नगर का विध्वंस हो गया.
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें