रविवार, 13 नवंबर 2016

जब गंगा साफ होगी तो यहां भी तैरेंगे कसीनो



मौजूदा समय में देश में जुआ खेलना गैरकानूनी है. लेकिन देश के कानून के मुताबिक यहां राज्‍य सरकारें ऑफशोर कसीनों अर्थात पानी पर तैरने वाले कसीनो खोलने की इजाजत दे सकती हैं. तो अगर यूपी-बिहार में भी क्षेत्र की नदियां साफ हो जाएं तो यहाँ भी जुआ खिलाने के लिए फ्लोटिंग कसीनों को बुलाया जा सकता है.

यहां इंसान और सांपों में हैं पिता-पुत्र का रिश्ता!


छत्तीसगढ के जोगीनगर के हर घर में अत्यंत जहरीला सांप पाला जाता है. यहाँ सांपों का लालन-पालन बेटों की तरह किया जाता है. यही नहीं पालतू सांप की अगर किसी कारणवश पिटारे में ही मौत हो जाए तो पालक उसका पूरे सम्मान के साथ अंतिम संस्कार करता है और अपनी मूंछ-दाढ़ी मुंडवाकर पूरे कुनबे को भोज कराता है.

इस फैशन डिज़ाइनर के परिवार में हैं कुत्ते, बिल्लियों सहित 15 जानवर



डिज़ाइनर कपल अल्पना और नीरज मित्तल अपने द्वारा डिज़ाइन किये गए शानदार कपड़ों के लिए तो फेमस हैं ही, साथ ही ये कपल Animal Rescuers के रूप में भी फेमस है. दरअसल ये सड़कों पर बीमार या चोटिल पड़े जानवरों का इलाज करके उन्हें अपने घर का हिस्सा बना लेते हैं. अभी उनके परिवार में 15 जानवर हैं.

तिरुपति के लड्डुओं का 300 साल पुराना राज जानकर चकित हो जायेंगे आप



आपको जानकार हैरानी होगी कितिरुमला तिरुपति के प्रसाद में मिलने वाले लड्डुओं को बनाने का फार्मूला 300 वर्ष पुराना है और इसकी रेसिपी यहां के खास रसोइयों को ही पता होता है. ये सभी रसोइये लड्डूओं को मंदिर की गुप्त रसोई में तैयार करते है, जिसको 'पोटू' कहा जाता है. मंदिर में लगभग 3 लाख लड्डू रोज बनते हैं.

शनिवार, 12 नवंबर 2016

हिंदुस्तान में कहाँ कहाँ आ चुके हैं एलियंस ?


ओडिशा - ताड़पत्र की खुदाई से चला है कि 1947 मे एक यूएफओ को ओडिशा के नयागढ़ जिला मे उतरते देखा गया.
बस्तर - बस्तर मे एक गुफा मे 10 हजार वर्ष पुराने एलियंस से सम्बंधित शैलचित्र मिले है.

लधाख - तिब्बत सीमा पुलिस की यूनिटों ने सन 2010 मे लधाख क्षेत्र मे उडने वाली अनजान वस्तुओं (UFO) को देखा.

इटली में सौ साल से भी ज्यादा उम्र के लोग



आज की जीवनशैली में 100 की उम्र तक पहुंचना बहुत मुश्किल है, लेकिन इटली के एक गाँव में लोगों की आयु सौ साल से भी ज्यादा है. एक शोध के अनुसार यहां के लोग औषधीय गुण वाली रोजमेरी का नियमित सेवन करते हैं. रोजमेरी हर्ब के कारण यहां के लोगों की उम्र इटली के नेशनल एवरेज से काफी ज्यादा है.

जानिए क्यों कुरुक्षेत्र में ही लड़ा गया था महाभारत का युद्ध ?



भरतवंश में राजा कुरु ने कुरुक्षेत्र की भूमि पर हल चलाकर उसे जोता था इसीलिए इस स्थान का नाम कुरुक्षेत्र पड़ा था. राजा कुरु को देवराज इंद्र ने वरदान दिया था कि जो भी व्यक्ति इस स्थान पर युद्ध करते हुए मरेगा, उसे स्वर्ग की प्राप्ति होगी. यही कारण है कि महाभारत का युद्ध कुरुक्षेत्र में लड़ा गया.

ये हैं सबसे ज्यादा पढ़े लिखे क्रिकेटर


माइक ब्रेयरली - कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी से परास्नातक.
आर. आश्विन - एस एस एन कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग से बी.टेक. इन इनफार्मेशन  टेक्नोलॉजी.
अनिल कुंबलेराष्ट्रीय विद्यालय कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग से मैकेनिकल  इंजीनियरिंग.
अमय खुरासिया - भारतीय टीम में खेलने से पहले IAS की डिग्री ली.

मिस्बाह-उल-हक़ - लाहौर यूनिवर्सिटी ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी से MBA .

क्या आप जानते हैं आंध्रप्रदेश की भाषा तेलगू का अर्थ


तेलुगु भाषा द्रविड़ परिवार की भाषा और भारत के आन्ध्र प्रदेश राज्य की सरकारी भाषा है. लेकिन क्या आप तेलगू का अर्थ जानते हैं ? दरअसल तेलगू भाषा की मिठास को देखते हुए अंग्रेजों ने इसे 'इटैलियन ऑफ़ ईस्ट' के रूप में वर्णित किया था. क्योंकि माना जाता है की इटैलियन लोग काफी मृदुभाषी होते हैं.

दुनिया के सबसे खौफनाक म्यूजियम


म्यूजियम ऑफ ममीज, मेक्सिको- यहां ममीफाई की जा चुकी बॉडी रखी है.
वेंट हेवन वेंट्रिलॉकिस्ट म्यूजियम, केनटुकी- यहां आँख घुमाने वाले जोकरों के मुखौटे वाकई डरावने हैं.
मूसी डुपायट्रन म्यूजियम, पैरिस- यहाँ भ्रूण और बच्चों के आंतरिक अंगों को शीशे के जार में रखा गया है.

म्यूजियम ऑफ डेथ, कैलिफोर्निया- यहां क्राइम वारदातों को दर्शाया गया है.

यहां इलाहाबाद से पहले होता है संगम



शायद बहुत कम लोगों को पता होगा कि इलाहाबाद के संगम से पहले गंगा और यमुना की धाराएं उत्तरकाशी के धार्मिक स्थल गंगनानी में एक-दूसरे से मिलती हैं. इसके साथ ही यहां केदार गंगा भी गंगा और यमुना के साथ मिलकर संगम बनाती है. जिससे यह स्थान प्राचीन कल से त्रिवेणी संगम के रूप में भी प्रसिद्ध है.

आध्यात्मिक अनुभवों का ठिकाना ग्रीनलैंड



आजकल औद्योगिक पश्चिमी देशों में लोगों का रुझान अध्यात्म की ओर तेजी से बढ़ रहा है. लोग   आध्यात्मिक अनुभवों के लिए दुनिया भर की सैर करते हैं. लेकिन अब इस जलवायु परिवर्तन के युग में ग्रीनलैंड पर्यटकों का लोकप्रिय ठिकाना बन रहा है. ग्रीनलैंड क्षेत्रफल के हिसाब से दुनिया का सबसे बड़ा सबसे विरल जनसंख्या वाला द्वीप है.

शनिवार, 29 अक्टूबर 2016

सिर्फ इस मंदिर में ही पत्नी संग विराजमान हैं शनिदेव, जोड़े से ही की जाती है पूजा



छत्तीसगढ़ के करियाआमा गांव के घने जंगलों में शनिदेव का इकलौता ऐसा मंदिर है, जहां शनिदेव की उनकी पत्नी देवी स्वामिनी के साथ पूजा-अर्चना की जाती है. शनिदेव की यह प्रतिमा पांडवकालीन बताई जाती है. यहाँ पति-पत्नी दोनों एक साथ शनिदेव की पूजा-अर्चना कर सकते हैं. इस मंदिर को देश का एकमात्र सपत्नीक शनिदेवालय का दर्जा मिला है.

सिर्फ 10 रुपये में बनवाएं बंदूक का लाइसेंस



यह आम धारणा बन गई है कि बंदूक का लाइसेंस बनवाना बेहद जटिल प्रक्रिया है. लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी कि बंदूक का लाइसेंस महज 10 रुपए में बनता है. लेकिन ये कीमत बंदूक के अनुसार बढ़ भी जाती है. भारत में तीन बंदूक शॉर्टगन, हैंडगन और स्पोर्टिंग गन के लिए ही लाइसेंस जारी किए जाते हैं.

यह है लोगों को अपने में समां लेने वाली मौत की नदी



नदियों को हमारे देश में जीवनदायनी कहा जाता है, लेकिन इंग्लैंड की व्हार्फ नदी को मौत की नदी माना जाता है. बोल्टन अब्बे क्षेत्र में बहने वाली ये नदी महज 6 फीट चौड़ी है, लेकिन इसकी गहराई बहुत ज्यादा है. पथरीले रास्तों से गुजरने के कारण इसका बहाव काफी तेज है, जो लोगों को अपने साथ बहा ले जाता है..

किराये पर पत्नी लेकर लगाते हैं अनोखी रेस



आपने फिल्म 'दम लगाकर हइसा' में देखा होगा कि हीरो हीरोइन को उठकर रेस में भागता है. लेकिन फिनलैंड में वाकई में 'वर्ल्ड वाइफ कैरिंग चैंपियनशिप' नामक रेस होती है. जिसमें पति अपनी पत्नियों को उठाकर रेस में हिस्सा लेते हैं. इस चैंपियनशिप में अगर पार्टिसिपेंट के पास पत्नी नहीं है तो वे किराए पर पत्नी ले सकते हैं.

ये हैं वो खूबसूरत महिलाएं जिनकी पूरे विश्व में है खूबसूरत आँखे


ऐश्वर्या रॉय- ऐश्वर्या दुनिया में सबसे खूबसूरत आँखों की मालकिन है.
एंजेलीना जोली- एंजेलीना दुनिया में खूबसूरत आँखों की टॉप 5 लिस्ट में शामिल है.

एलिजाबेथ टेलर- एलिजाबेथ टेलर आँखे बिना किसी लेंस के ही इतनी खूबसूरत है कि सबको लगता है कि उन्होंने आँखों में ऑप्टिकल लेंस लगवाए है.

हवा में लटका मिला 1200 साल पुराना कब्रगाह



चीन के हुबेई प्रांत में 1200 साल पुराने तुंग वंश के समय का लटकता हुआ कब्रगाह मिला है. मोपिंग में 100 मीटर ऊंची एक पहाड़ी की चोटी पर करीब 131 लटकते हुए ताबूत मिले हैं. ये ताबूत लकड़ी के बने हुए हैं और इन ताबूतों को पहाड़ी पर मानव निर्मित गुफाओं या प्राकृतिक चट्टानी सुरंगों में रखा गया था.

डॉ॰ जोसेफ बेल से प्रेरित था शेरलॉक होम्स का चरित्र



शेरलॉक होम्स की बौद्धिक कुशलता से भला कौन नहीं परिचित है. लेकिन क्या आप जानते हैं होम्स का काल्पनिक चरित्र ब्रिटिश लेखक और चिकित्सक सर आर्थर कॉनन डॉयल की उपज है. कॉनन डॉयल के अनुसार होम्स का चरित्र डॉ॰ जोसेफ बेल से प्रेरित था, जो होम्स की तरह छोटे-छोटे निरीक्षणों से बड़े निष्कर्ष निकालने के लिए जाने जाते थे.

ये है दुनिया का एकमात्र मंदिर, जहां स्त्रीरूप में हैं हनुमान



छत्तीसगढ़ के रतनपुर गांव में संसार का इकलौता मंदिर है, जहां हनुमान जी की नारी प्रतिमा की पूजा होती है. हनुमान जी की यह दक्षिणमुखी प्रतिमा दस हजार साल पुरानी है. इसे रतनपुर के राजा पृथ्वी देवजू ने बनवाया था. इनके बायें कंधे पर श्री राम और दायें पर लक्ष्मण जी विराजमान हैं और पैरों के नीचे दो राक्षस हैं.

3 साल की इस बच्ची ने कमाएं 6 करोड़ रुपए



दरअसल जिस उम्र में बच्चे खेलना कूदना शुरू करते हैं, उस उम्र में चीन में रहने वाली 3 साल की माया ने इतिहास रच लिया. इस बच्ची ने यूट्यूब से 6 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. दरअसल माया के माता-पिता यूट्यूब पर माया के खिलौनों के साथ खेलने वाली वीडियो अपलोड करते हैं. जिन्हें रोज़ करीब 30 लाख लोग देखते हैं.

बुधवार, 26 अक्टूबर 2016

इस देश के अधिकतर लोग नहीं मानते भगवान को!



आपको जानकर हैरानी होगी कि दुनिया के खुशहाल देशों में से एक नार्वे में अधिकतर लोग भगवान को नहीं मानते. हैप्पीनेस इंडेक्स की रैकिंग में नॉर्वे खुशहाली के मामले में चौथे स्थान पर है. लेकिन जब सालाना सर्वे में लोगों से भगवान में आस्था के बारे में पूछा गया तो 4000 लोगों ने नहीं या पता नहीं में जवाब दिया.

वेस्टइंडीज नाम का कोई देश है ही नहीं



वेस्टइंडीज की महिला एवं पुरुष क्रिकेट टीम ने टी 20 वर्ल्डकप जीतकर सभी को हैरत में डाल दिया था, लेकिन क्या आप जानते हैं कि वेस्टइंडीज नाम का कोई देश ही नहीं है. दरअसल वेस्टइंडीज, कैरेबियन बैसिन और उत्तरी एटलांटिक महासागर के कुछ द्वीपों का समूह है जो एकजुटता दिखाते हुए वेस्टइंडीज के नाम से क्रिकेट खेलते हैं.