रविवार, 13 नवंबर 2016

यहां इंसान और सांपों में हैं पिता-पुत्र का रिश्ता!


छत्तीसगढ के जोगीनगर के हर घर में अत्यंत जहरीला सांप पाला जाता है. यहाँ सांपों का लालन-पालन बेटों की तरह किया जाता है. यही नहीं पालतू सांप की अगर किसी कारणवश पिटारे में ही मौत हो जाए तो पालक उसका पूरे सम्मान के साथ अंतिम संस्कार करता है और अपनी मूंछ-दाढ़ी मुंडवाकर पूरे कुनबे को भोज कराता है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें