रविवार, 13 नवंबर 2016

जब गंगा साफ होगी तो यहां भी तैरेंगे कसीनो



मौजूदा समय में देश में जुआ खेलना गैरकानूनी है. लेकिन देश के कानून के मुताबिक यहां राज्‍य सरकारें ऑफशोर कसीनों अर्थात पानी पर तैरने वाले कसीनो खोलने की इजाजत दे सकती हैं. तो अगर यूपी-बिहार में भी क्षेत्र की नदियां साफ हो जाएं तो यहाँ भी जुआ खिलाने के लिए फ्लोटिंग कसीनों को बुलाया जा सकता है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें