डिज़ाइनर कपल अल्पना
और नीरज मित्तल
अपने द्वारा डिज़ाइन
किये गए शानदार
कपड़ों के लिए
तो फेमस हैं
ही, साथ ही
ये कपल Animal Rescuers के
रूप में भी
फेमस है. दरअसल
ये सड़कों पर
बीमार या चोटिल
पड़े जानवरों का
इलाज करके उन्हें
अपने घर का
हिस्सा बना लेते
हैं. अभी उनके
परिवार में 15 जानवर हैं.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें